ज़ी टीवी पर टेलीकास्ट हो सीरीयल कुमकुम भाग्य मे इस वक्त चल रहे हैं खुब सारे ट्वीस्ट जो कर रहे हैं आप सभी को खूब सारा entertain, शो मेकर्स शो के हर एक एपिसोड मे जो भी ड्रामे लेकर आते हैं वो कही ना कही इस शो मे और भी मज़ा भर देते हैं, जिसे ये शो trp लीस्ट मे अपनी जगहा बना पाने मे भी कही ना कही कमयाब रहता हैं, भले ही ये शो top पर अपनी जगहा काफी वक्त से ना बना पाया हो।
खैर शो के current ट्रेक की बात करे तो देख ही पा रहे होंगे आप सभी की दिखा जा रहा हैं इस शो शादी का एक बड़ा झोल। कभी शादी होनी थी तनु से, लेकिन हो रही होती हैं प्रज्ञा से, मगर फिर दुल्हन बन पहुच जाती हैं तनु।
भई इस शादी मे तो है बहुत सारी confusions लेकिन बता दे की इस शो के आज के एपिसोड मे आपको खुब मज़े आने वाले हैं, क्योंकि शादी के मडप पर ही अभि चक्कर खाके गिरने वाला हैं, और हमे तो ऐसा ही लगता हैं की आखिरकार अब आ ही जाऐगी उसकी याद्दाश, और वो अपनी प्रज्ञा को फिर अपना बना ही लेगा।