टीआरपी किंग कुमकुम भाग्य, के कल के एपिसोड में दिखाया गया, कि प्रज्ञा अपने परिवार को बताती है कि उसे देखकर अभि पर कोई खास असर नहीं पड़ा रहा और वो अभि के सामने जा सकती है।
वहीं दूसरी तरफ दिखाया गया कि तनु आल्या पर चिल्ला रही होती है, क्योंकि काफी देर से दोनो इंतजार कर रहे होते हैं लेकिन अभि नहीं आता, और तनु तो बेताब हो रही है उससे मिलने के लिए।
उसके बाद दिखाया गया कि अभि प्रज्ञा की दादी को बोलता है कि उसे जाना है लेकिन दादी उसे कहती है कि वो उसने घर का मेहमान है और उसकी खातिरदारी करना उनका फर्ज़। अब जब दादी इस तरह से अभि को इमोश्नल ब्लैकमेल करेंगी तो अभि भला कैसे जा सकता था।
फिर अभि प्रज्ञा की फैमिली के साथ खाना खाता है, जिसे देखकर प्रज्ञा बहुत खुश होती है, तभी अभि कहता है कि इस खाने का स्वाद काफी जाना पहचाना है, यह सुनने के बाद, प्रज्ञा, दादी और सरला जी, यह सोचकर खुश हो जाते है कि कम से कम अभि को उनके हाथ का खाने का स्वाद तो याद ही है, उसके बाद अभि उनसे विदा लेकर यह कहते हुए वहाँ से चला जाता है कि वो सब एक परिवार की तरह है, हमेशा ऐसे ही रहिए।