सीरियल कुमकुम भाग्य में फिलहाल वो सब कुछ हो रहा है जो एक एंटरटेनिंग शो में होना चाहिए। शो में ट्विस्ट है, टर्न है, हीरो हिरोइन अलग है, बावजूद इसके दोनों के बीच थोड़ा-थोड़ा रोमेंस देखने को मिल ही जाता है। शो मेकर्स जितनी मेहनत कर रहे हैं सीरियल से आप सभी को ज़ोड़े रखने की, या फिर यूं कहे कि आप सभी को एंटरटेन करने के लिए, अपनी इस मेहनत का उन सभी को पूरा-पूरा फल मिल रहा है, क्योंकि सीरियल लगातार छ हफ्तो से टीआरपी किंग बन रहा है।
सीरियल के करटं ट्रैक की बात करें, तो फिलहाल अभि अपनी याद्दाश्त खो बैठा है, और अब उसे अपनी फुग्गी के अलावा सब कुछ याद है, इस ट्रैक से दर्शक उदास हो गए क्योंकि उन्होने दिल थाम कर इंतज़ार किया था, प्रज्ञा-अभि के एक होने का, और तनु का पर्दाफाश होने का, लेकिन अब जब ऐसा हुआ तो अभि प्रज्ञा को ही भूल गया।
हालांकि इस ट्रैक की सच्चाई हमने आपको बताई थी. जैसा कि आप जानते ही है कि अभि सिर्फ याद्दाश्त जाने का नाटक कर रहा है, इसके साथ ही प्रज्ञा का प्यार, दादी का दुलार, आल्या का धोखा, तनु का फरेब, यह सब कुछ याद है उसे।
लेकिन उसके मन में इस बात ने घर बना लिया है कि अगर वो प्रज्ञा के साथ, प्रज्ञा के पास रहा तो उसके दुश्मन उसकी फुग्गी की जान लेने की कोशिश फिर से करेंगे और वो इसके साथ कोई और रिस्क नही लेना चाहता, इसलिए वो नाटक कर रहा है।
लेकिन अभि आपकी बहन इतनी बेवकूफ भी नही है, जिसना शायद आप उनको समझ रहे है। जी हाँ सीरियल के आने वाले एपिसोड में अभि के लिए प्रज्ञा के मन में जो प्यार है वो आ जाएगा आल्या के सामने, वो देखेगी अभि को प्रज्ञा के नज़दीक, और उसे नज़र आएगा दाल में कुछ काला, और फिर वो इसके पीछे की सच्चाई जानने में लग जाएगी।