सीरियल कुमकुम भाग्य में इन दिनों चल रहा है खूब सारा मेलो ड्रामा और इस मेलो ड्रामे में अब शुरुआत हो चुकी है असली प्रज्ञा और अभि के बीच रोमेंस की आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे। कि तनु और आलिया की आँखों में धूल झोंककर प्रज्ञा लेगी एंट्री मेहरा हाउस में मुन्नी बनकर और एक बार फिर अपने घर में,अभि की जिंदगी में होगी उसकी वापसी।
वहीं प्रज्ञा की ये एंट्री अभि के लिए होगी बेहद खास इन दोनों के बीच बढेंगी नजदीकियाँ वहीं इतने सालों में अभि को पहली बार होगा एहसास अपनी फुग्गी का वेल इस ट्रैक में आपको अभि और प्रज्ञा के बीच एक रोमेंटिक शावर सीन भी देखने को मिलने वाला है। जो इनके प्यार की इस नीव को और भी ज्यादा मजबूत करेगा। खैर और क्या क्या नए ड्रामे लेकर आता है। ये अपकमिंग ट्रैक ये देखना होगा काफी दिलचस्प.. क्या कुछ तूफान आने वाले हैं। तनु और आलिया की जिंदगी में असली प्रज्ञा की एंट्री के बाद ये देखेने के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार आने वाले एपिसोड का।