Zee tv पर प्रसारित होने वाला सीरियल कुमकुम भाग्य इन दिनो खूब सर्खिंया बटोर रहा है। साथ ही पिछले काफी दिनो से टारपी टॉप पर भी बना हुआ है। इसके सारे कलाकार अपनी एक्टिंग से सबका मन मोह रहे है, इन दिनो इस सीरियल की कहानी अभि, आल्या, प्रज्ञा और तनु के इर्द गिर्द घूमता दिखाई दे रहा है।
वैसे तो हमने आपको बता ही दिया था कि अभि की यादाश्त ढाई साल पीछे जा चुकी है, जिसकी वजह से वो प्रज्ञा को पूरी तरह से भूल चुका है। साथ ही वो अपनी प्यारी बहन आल्या के काफी नजदीक आ गए है। अब उनके लिए उनकी बहन आल्या ही उनकी सबकुछ है।
तो वही इस सीरियल मे इन दिनो प्रज्ञा और अभि के बीच काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है, आपने देखा होगा कि प्रज्ञा अभि से मिलने के लिए उसके ही म्यूजिक कंपनी मे जॉब करती है ताकि वो अभि को अपनी नजरो के सामने देख सके।