जीटीवी के मशहूर सीरियल कुमकुम भाग्य में इन दिनों देखने को मिल रहा है। हाई इंटेनसिटी ड्रामा क्योंकि सीरियल में शुरु होने वाला है असली प्रज्ञा का असली ड्रामा। जी हाँ बता दें आपको कि प्रज्ञा ने मुन्नी के साथ मिलकर शुरु कर दी है। आलिया और तनु की साजिशों को एक साथ मिलकर the end करने की और इसकी शुरुआत सबसे पहले होगी। अभि और प्रज्ञा की इंटीमेसी से आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रज्ञा तनु और आलिया की जलन को बढाने के लिए आयेगी अभि के करीब।
साथ ही इस बीच आपको इस एपिसोड में देखने को मिलेंगे। कई सारे लवी डवी मूमेंट्स भी प्रज्ञा और अभि के बीच… इसीके साथ आपको बता दें कि अब देखना होगा। कि इतना कुछ देखने के बाद आलिया और तनु प्रज्ञा के साथ क्या करते हैं। क्योंकि फिलहाल तो वो उसे मुन्नी ही समझ रहे हैं। तो ऐसे में क्या होता है आलिया और तनु की साजशों का हाल ये अपकमिंग ट्रैक में देखना काफी दिसचस्प होने वाला है।