जीटीवी पर प्रसारित हो रहे धरावाहिक कुमकुम भाग्य में इन दिनों चल रहा है हाई वोल्टेज ड्रामा क्यों कि एक बार फिर हो चुकी है। प्रज्ञा की एंट्री अभि की जिंदगी में लेकिन अभि है अंजान असली प्रज्ञा से क्योंकि उसे फंसाया हुआ है मुन्नी ने अपने प्यार के जाल में।
वेल जैसा कि प्रज्ञा अभि को किसी और के साथ देख चुकी है, लेकिन अब आने वाले एपिसोड में देखेंगे कि एक आखिरी बार प्रज्ञा फिर एंट्री करेगी मेहरा मेनशन में अभि को एक आखिरी बार बास कहने के लिए वहीं अभि और मुन्नी मिलकर पूरब और दिशा की FIRST NIGHT की तैयारियाँ करेंगे और इस बीच पूरब अभि से कहेगा कि ये उसके लिए भी अच्छा मौका है प्रज्ञा के साथ अपनी जिंदगी को आगे बढाने का लेकिन मुन्नी को प्रज्ञा समझ रहा अभि और बाकि घर वाले अभी मुन्नी की असलियात से अंजान हैं।
तो ऐसे में असली प्रज्ञा की एंट्री क्या नया ड्रामा लेकर आयेगी ये देखना वाकई दिलचस्प होगा। देखना होगा कि क्या प्रज्ञा मुन्नी का चेहरा देख पायेगी और सामने आयेगी मुन्नी की सच्चाई या करीब आते आते अभि को पता चल जायेगा मुन्नी के बारे में इसके लिए हमें इंतजार करना होगा। अपकमिंग एपिसोड के टेलीकास्ट होने का