इन दिनों जी टी.वी पर टेलीकास्ट होने वाले सीरियल कुमकुम भाग्य में इन दिनों जबरदस्त टर्निंग प्वाइंट आता हुआ नजर आ रहा है लेकिन सीरियल के आने वाले एपिसोड में आपको तगड़ा ड्रामा होता हुआ नजर आने वाला है।
सीरियल में अभि के सामने ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसमें उसे प्रज्ञा और तनु में से किसी एक को चुनना है, वहीं हर बार की तरह तनु इस बार भी प्रज्ञा को हरा देगी वहीं आलिया को भी ये बात मालूम चल चुकी है कि अभि खुश नहीं है तनु के शादी करने के फैसले से।
आलिया ये देख चुकी हैकि अभि प्रज्ञा से प्यार करता है ऐसे में अभि की शादी तनु से जबरदस्ती कराने का कोई मतलब नहीं रह जाता है। आलिया को कही न कहीं इस बात का एहसास हो चुका है कि अभि की असली खुशी कही न कहीं प्रज्ञा में है ना कि तनु में वहीं दूसरी ओर पूरब भी आलिया को तनु के खिलाफ जाने के लिए लालच दे रहा है वो उसे कहता है कि वो अभिक को प्रज्ञा से शादी करने के लिए कहे ताकि वो आलिया से शादी कर सके। खैर अब सीरियल के आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि आलिया किसका साथ देती है तनु का या फिर प्रज्ञा का।