देश में कोरोना वायरस एक बार फिर पांव पसारता जा रहा है. जिस की गवाही कल आए आंकड़े दे रहे हैं. बीते 24 घंटे की बात की जाए तो कोरोना के 23,298 मामले सामने आए हैं. जिनमें से अकेले 14,317 केवल महाराष्ट्र से है. कल सबसे अधिक महाराष्ट्र में मामले के पुणे (2811), नागपुर (2150), मुंबई(1509) और ठाणे (1031) से आए.
जबकि महाराष्ट्र के 1 बड़े शहरों में एक्टिव मामलों की बात करें तो अकेले पुणे में (21,276), नागपुर (13,800), ठाणे (10,824) और मुंबई में (10,563) एक्टिव कुरोना के मामले हैं. यह सभी आंकड़े covid19india.org से लिए गए है.
वही देश में बात की जाए तो अब तक कोरोना के एक करोड़ 13 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके है. जिसमें से 1,94,313 एक्टिव है और एक करोड़ 10 लाख के आसपास लोग ठीक हो चुके हैं. और 1,58,343 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
वही देश में आ रहे कुल मामलों मे केरल और महाराष्ट्र की हिस्सेदारी लगभग 71 फ़ीसदी की है.
2.5 कोरोना वायरस की वैक्सीन लग चुकी है
देश में अब तक ढाई करोड़ में अधिक कोरोना वायरस की वैक्सीन लग चुकी है. सरकार के द्वारा सरकारी अस्पतालों के साथ निजी अस्पतालों में भी वैक्सीन लगाने के निर्णय के बाद वैक्सीनेशन प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ी है.