बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर पापा बन गए है। ये तो आप सभी जानते है। लेकिन क्या आप जानते है बेटी को जन्म से देने से पहले मीरा की क्या ख्वाहिश थी
जी हां मीरा जब अस्पताल मे भर्ती थी, तब उन्होंने शाहिद से कहा था कि वो बेबी की नार्मल डिलीवरी करवाना चाहती है। पत्नी मीरा की ख्वाहिश पर शाहिद ने हामी भरी थी।
वहीं खबरें है कि बेटी के जन्म पर शाहिद रो पड़े थे। सूत्रो की माने तो शाहिद ने जब पहली बार अपनी बेटी को गोद मे लिया तो खुशी की वजह से उनकी आंखो से आसू छलक गए थे। जानकारी दे दें कि मीरा और उनकी बेबी गर्ल तीन दिनों तक अस्पताल में ही रहेंगे।
इधर बेटी के जन्म पर बी टाऊन से सेलेब्स ने शाहिद मीरा को बंधाईया दी है। एक्टर रितेश देशमुख ने ट्वीट करके कहा एक परी के जन्म पर बधाई शाहिद और मीरा। प्यारी बच्ची को ढेर सारा आशीर्वाद। तो वहीं डायरेक्टर करन जौहर ने ट्विट करके शाहिद को बधाई दी है। करन ने लिखा कि शाहिद और मीरा को ढेर सारी बधाई। बच्ची को ढेर सारा प्यार।