वैसे तो दूध पीने के फायदे के बारे में हर कोई जानता है, इसके फायदे की वजह से भी कुछ लोग दूध पीते है, लेकिन आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं उसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। आपने कभी ये सोचा नहीं होगा कि दूध पीने से कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ा सकता है। इतना ही नहीं बल्कि इसके कारण लोगों की जान भी जा सकती है। आज हम आपको दूध पीने से होने वाले नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं। हाल ही में एक शोध से पता चला है कि भले ही दूध पीना हमारे शरीर के लिए फायदेमंद माना जाता है, लेकिन ये हमारी हडडियों को काफी नुकसान पहुंचाता है। साथ ही ये भी पता चला है कि दूध हमारी हड्डियों को कमजोर कर देता है।
इतना ही नहीं जो लोग ज्यादा दूध पीते हैं उनकी मौत भी बहुत जल्दी हो जाती है। साथ ही शोधकताओं ने ये भी बताया कि दूध पीने की वजह से महिलाओं की हड्डियों में फ्रैक्चर होने के चांस ज्यादा होते हैं। रिसर्च में तो ये भी पाया गया है कि जो लोग दिन में तीन बार से ज्यादा दूध पीते हैं उनकी जल्दी मृत्यु हो जाती हैं, तो वहीं जो लोग दिन में एक गिलास दूध पीते हैं उनकी उम्र बढ़ जाती है। साथ ही आपको बता दें कि कुछ लोग दूध पीते हैं तो उसमें चीनी भी मिक्स करते हैं लेकिन इससे शरीर में जलन और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस की समस्या पैदा होती है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि इसकी वजह से कोशिकाओं को बहुत ही ज्यादा नुकसान पहुंचता है।