नयी दिल्ली। एमएनएस के कलर्स चैनल के प्रबंधन को धमकी दे कर चेताया है कि यदि तनुश्री दत्ता को बिग बाॅस शो 12 में प्रवेश दिलवाने पर नतीजा भुगतने की चेतावनी दी है। सुनने में आया है कि तनुश्री को बिग बाॅस से बुलावा आया है। हाल में ही तनु ने एमएनएस पर यह कह कर हमला किया कि बाल ठाकरे की मौत के बाद राज ठाकरे को पार्टी कमान न मिली तो उन्होंने गुण्डों की पार्टी एमएनएस बना ली है।
बाॅलिवुड की ऐक्ट्रैस तनुश्री दत्ता पिछले एक सप्ताह से सुर्खियां में बनी हुई हैं। वो लगातार बाॅलिवुड कलाकारों पर गंभीर आरोप लगा रही है।
सबसे पहले तनु ने मराठी व हिन्दी फिल्मों के अभिनेता नाना पाटेकर पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया। इसके बाद उसने फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाया। दो दिन बाद ही तनुश्री ने अपना गुस्सा बिग बी अमिताभ बच्चन पर निकाला। इसके बाद ही उसने एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे पर हमला कर दिया है।
विनय गोयल की रिपोर्ट
Next9news