स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला सीरियल ये है मोहब्बते मे आजकल कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है। आपने देखा होगा कि रमन और इशिता ने पीहु की वजह से अपना काम चेंज कर लिया है। रमन जहां घर का काम काज करते नजर आ रहें हों तो वहीं इशिता रमन का बिजनेस संभालने के लिए एमबीएस कॉलेज ज्वाइन किया है,ताकि वो रमन के बिजनेस को अच्छे तरीके से संभाल सके।
अब इस सीरियल के आनेवाले एपिसोड में जो होने वाला है जिससे आपलोग कोफी शॉक्ड हो जाएंगे। जी हां दरअसल खबर ये है कि इशिता यानि की दिव्यांका त्रिपाठी जल्द की भल्ला हाउस को छोड़कर चली जाएंगी। वो भी पीहु की वजह से साथ ही ऐसा मनाना जा रहा है कि शगुन ने पीहु का ब्रेन वॉश किया है जिसकी वजह से वो अपनी प्यारी मां इशिता के खिलाफ चली जाती है।
पीहु ने अपने पापा रमन और पूरे भल्ला परिवार के सामने शर्त रखी कि अगर इशिता उसके घर में उसके साथ रहेगी तो वो इस घर को छोड़कर चली जाएंगी। इसके बाद रमन और पूरा भल्ला परिवार पीहु को बहुत समझाने की काफी कोशिश करते हैं, लेकिन वो किसी की भी सुनने को तैयार नही।