सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में पीहू के किरदार में नजर आ रही चाइल्ड आर्टिस्ट रूहानिका धवन भी लोकप्रियता के मामले में बाकी अन्य स्टार्स से कम नही है जिस तरह से शो के मेन लीड रमन और इशिता चर्चाओं में रहती हैं ठीक उसी तरह नन्ही सी पीहू भी चर्चाओं में बनी ही रहती है शो में वो जो कुछ करती हैं सुर्खिंयां बन जाता है कुल मिलाकर कहा जाए तो लाइमलाइट में रहने के मामले में बड़े बड़े टी.वी सेलेब्स से कम नहीं है, लेकिन इन दिनों पीहू अका रुहानिका धवन कुछ ऐसा कर रही है जिसके बारे में जानकर शायद उनके फैंस को खुशी होगी।
खबरों की मानें तो रुहानिका इन दिनों म्यूजिक क्लास ले रही है और वो बड़ी ही शिद्दत से सिंगिग सीख रही हैं अब ये रूही सिर्फ वो अपने शौंक के लिए कर रही हैं या किसी और चीज के तहत इस बारे में तो हम खैर कुछ नहीं कह सकते लेकिन हां उनके सिंगिग सीखने की खबरे सामने आने के बाद से कयास जरुर लगाए