सीरियल नामकरण में इन दिनों देखने को मिल रहा है खूब सारा हाई वोल्टेज ड्रामा और इस ड्रामे में टूटने वाला है रिश्ता अवनी और नील का जी हाँ बता दें आपको अवनी नील को पता चलेगा कि जूही आज भी जिंदा है और किसी की साजिशों का शिकार है।
तो ऐसे में आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अवनी लेगी फैसला और अपनी जान दाँव पर लगाकर जूही को ढँढने के लिए एक कर देगी अपने दिन और रात वहीं अवनी को लगेगा की नील आज भी जूही से प्यार करता है और वो इन दोनों के बीच में आ रही है।
इसलिए नील जूही का मिलन करवाने के लिए वो उठायेगी एक बड़ा कदम जूही को ढूँढने के बाद नील की जिंदगी से हमेशा के लिए चले जाने का वेल आने वाले एपिसोड में देखना ये होगा कि क्या अवनी की ये गलतफैमी दुर हो पायेगी। क्या नील के दिल में अपने लिए बेइंतिहान प्यार को समझ पायेगी अवनी वहीं कैसे होगा खुलासा जूही के गुनेहगार का ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।