स्टार प्लस पर टेलीकास्ट हो रहा सीरियल जाना ना दिल से दुर मे आप सभी को high voltage ड्रामे दिखाये जा रहे हैं। जैसे की आप सभी ये बात तो जानते ही होंगे की इस शो मे अर्थव विवधा और रवीष के बीच का love confusion ही फिलहाल ये ही शो का track हैं। तो वहीं शो मे ये देखा गया था की रविष, विवधा और सुजाता अर्थव की याद्दाश फिर से लेने की पूरी कोशिश कर रहे होते हैं। जिस बीच इस शो के कुछ पुराने moments भी फिर से देखने को मिले। तो वहीं ददाजी के कारण अर्थव के साथ हो जाता हैं कुछ ऐसा की अर्थव दुनिया को ही छोड़ देता हैं।
जी हां हमारी पिछली रिपॉट के ज़रीये आप ये बात तो जान ही चुके होंगे की दादाजी के कारम अर्थव गिर गया था river water से सिधा निचा। जिसके बाद विवधा के काफी कहने के बाद ही रविष ने अर्थव को काफी ढूंढा और अर्थव कही नही मिला। जिसके बाद पुलिस वालो ने ये कहे दिया की अर्थव अब नही रहा।
वैसे अब इसी के बाद अर्थव की मौत पर घर मे रखी जाऐगी पूजा जहॉ होगी एक एंट्री और वो एंट्री होगी खुद अर्थव की वहीं ट्विस्ट ये भी होगा की अर्थव घर मे आऐगा वापिस वो भी पूराने अवतार मे यानी की वापस आ चुकी हैं अर्थव की याद्दाश। खैर देखना अब ये होगा की अर्थव की याद्दाश वापस आ जाने के बाद फिर मिलन होगा अर्थव और विवधा का या फिर नहीं।