अब कभी खुशी कभी गम तो चलता रहता है लेकिन कभी नंबर वन का सुख तो कभी टाप 5 से भी रूखस्त होने का दर्द तो भई वही बता सकता है जिसने ये सितम अपने उपर झेला हो।
अजी ये दर्द सहना कितना मुश्किल है फिल्हाल आप ईशिता और भल्ला हाउस से पूछो, जी हां इन्हे दिया है ऑडियंस ने झटका और पहुंचा डाला है नंबर 7 पर, दरअसल कहानी में कुच खास, दिखाया नही जा रहा वही फिर से शगुन का विलेन अवतार और एक बच्चे को लेकर चल रही ईशिता की जंग बट अब शायद इस सब से ऑडियंस बोर हो गयी है एंड नॉओ दे नीड समथिंग डिफ्रेंट जिसतके लिए एकता कपूर को दौड़ाना होगा अपना दिमाग और लाना होगा एक शॉकिंग सा ट्विस्ट इस कहानी में।
फिल्हाल तो आप देखेंगे कि रूही शगुन का सच ले आयेगी सामने फिर पूरे घर के सामने उसे इंसल्ट करेगी, अजी शगुन मैडम की खुद की ही बेटी ने उनके मूह पर मार दिया है ज़ोरदार थप्पड, अब ये थप्पड ही तो हुआ कि इतनी बुरी तरह पहले उसे प्यार दिखा कर ठुकरा दिया रूही ने पर ईशी मां का क्या होगा अब वो तो ये सच सुनकर हैरान हो गयी हैं।