जीटीवी पर प्रसारित होने वाला सीरियल जमाई राजा को लेकर हर दिन कुछ न कुछ खबर आती ही रहती है। लगता है इसके दिन कुछ अच्छे नहीं चल रहे है, इसलिए तो इस शो के लीड किरदार ने शो को छोड़ने का फैसला किया है। पिछले कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी कि इस सीरियल के लीड रोल में काम करने वाली एक्ट्रेस निया शर्मा जल्द ही इस शो को अलविदा कह देंगी। वहीं अब खबर आ रही है कि निया ने फाइनली शो को अलविदा कह दिया है। निया लगभग 2 साल से इसमें काम कर रही थीं। हाल ही में निया ने शो का अंतिम एपिसोड शूट किया है, जैसे ही शूट खत्म हुआ वो काफी भावुक हो गईं और जोर-जोर से रोने लगीं।
साथ ही सेट पर मौजूद सारे लोगों ने कहा कि वो निया को बहुत ज्यादा मिस करेंगे क्योंकि वो सबकी फेवरेट बन चुकी थीं। इसके अलावा उनकी ऑफस्क्रीन कैमेस्ट्री भी काफी अच्छी जमती है। तो वहीं शूट के खत्म होने पर सेट तालियों से गूंज उठा। वहां मौजूद सभी ने उन्हें ऑल द बेस्ट कहते हुए विदाई दी। जानकारी देत चलें कि निया सीरियल में 20 साल का लीप आने की वजह से शो को अलविदा कह रहीं हैं। लीप के बाद आने वाले एपिसोड में निया को मां का किरदार निभाना था, जिसके लिए वो तैयार नहीं हुईं। फिलहाल रवि दुबे इस सीरियल में बनें रहेंगे।