सीरियल कुमकुम भाग्य में हमेशा कुछ न कुछ टवीस्ट और टर्न आते ही रहते हैं। ये सीरियल हमेशा की तरह इस बार भी टीआरपी टॉप पर रहा है। इन दिनों इस सीरियल की कहानी अभि, आल्या, प्रज्ञा और तनु के घर्द गिर्द घूमती हुई दिखाई दे रही है। वैसे तो हमने आपको अपनी रिपोर्ट में बताया ही था कि प्रज्ञा, अभि की याद्दाश्त जाने की वजह से काफी तनाव में है। प्रज्ञा जो कि अभि से एक पल के लिए भी दूर नहीं रहना चाहती है, इसलिए वो अभि की म्यूजिक कंपनी में ही जॉब के लिए जाती है। जब प्रज्ञा की दादी को इस बात का पता चलता है कि प्रज्ञा को अभि की कंपनी में जॉब मिल गया है तो वो खुश हो जाती है।
इसके बाद प्रज्ञा, दादी से कहती है कि वो बता भी नहीं सकती है कि वो उसकी आवाज को सुनकर कितना खुश होती है। अब आप इसके आने वाले एपिसोड में दखेंगे कि आल्या को इस बात का पता नहीं होता है कि प्रज्ञा, अभि के म्यूजिक कंपनी में जॉब करती है। जब अभि गार्डेन में बैठ कर गिटार बजा रहा होता है तो प्रज्ञा उनके म्यूजिक में खो जाती है और वो उसके गिटार पर बज रहे गाने को सुनती है। इसके बाद वो अभि का ऑफिस में आने पर वेलकम करती है और उनका वेलकम करके काफी खुश भी होती है क्योंकि काफी दिन बाद अभि, ऑफिस आया है।