जीटीवी के सीरियल कुमकुम भाग्य मे आप इऩ दिनो देख ही रहे होगे कि प्रज्ञा और अभि के लाइफ मे आल्या और तनु मिलकर कितनी परेशानिया देती रहती है,लोकिन प्रज्ञा इन परेशानियो से कहा हार मानने वाली है..वो तो हर एक मुसीबत का मुकबला बड़ी ही निडरता से करती नजर आती है।साथ ही आप ये भी देख रहे होगे कि आल्या हमेशा से इस चाह मे रहती है कि वो किसी तरह से प्रज्ञा को अभि के साथ साथ उनके परिवार वालो की नजरो मे नीचा दिखाए, लेकिन लाख कोशिश करने के बावजूद भी वो नाकामयाब हो जाती है।
जैसा कि हम आपको बता ही चुके है कि आलिया हर वक्त अभि के सामने प्रज्ञा के इमेज को खराब करना चाहती है। तो वही प्रज्ञा आल्या से ये चैलेज करती है कि चाहे वो कुछ भी कर ले न तो वो प्रज्ञा को अभि से दूर कर सकती है न ही वो प्रज्ञा के करेक्टर पर कोई दाग लगा सकती है।
साथ ही आप इस सीरियल के आनेवाले एपिसोड मे देखेगे कि प्रज्ञा बोल्ड अवतार धारण करके अभि के प्यार को जीतने की कोशिश करती है। साथ ही आप देखेगे कि ये सब आल्या और तनु को रास नही आती है..तो इससे काफी जल जाती है साथ ही वो प्रज्ञा को नीचा दिखाने का फिर से कोई नया तरीका अपनाती है।बहरहाल अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या प्रज्ञा अपने इस बोल्ड अवतार से अभि का दिल जीतने मे कामयाब हो पात है या नही..ये तो आनेवाले वक्त मे ही पता चलेगा।