खालिस्तान समर्थक SFI एक बार फिर लोगों और किसानों को बरगलाने की कोशिशे कर रहा है. इसी बीच प्रतिबंधित संगठन SFI ने लोगों से अपील की है इस बार सभी लोग 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का बहिष्कार करे. इसके साथ ही गणतंत्र दिवस पर दिल्ली की बिजली को भी बाधित करने की धमकी दी है. और यह भी कहा है कि अंबानी से जुडी बिजली कंपनियों को नुकसान पहुचाया जाये. ताकि बिजली न दे पाने के कारण उन्हें लज्जित हो पड़े. इसके साथ ही दिवस का बहिष्कार के साथ साथ लोगों को घर पर रहने की ‘स्टे होम सेफ सेफ’ की एडवाइजरी जारी की है.
आपको बता दे, इससे पहले भी खालिस्तान समर्थक SFI 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में खालिस्तान का झंडा लहराने के लिए 2,50,000 डॉलर के ईनाम की घोषणा कर चुका है. सरकार ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि यदि इस तरह की कोई भी हरकत गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में देखने को मिलती है. तो फिर उसे देशद्रोह समझा जायेगा.
किसान नेता भी यह साफ कर चुके है. यदि इस तरह का कोई भी तत्व उनके बीच आता है तो सरकार के एक्शन लेने से पहले ही किसान उस पर अपनी कार्यवाही कर देगे.
propecia cost canada
personal loans for fair credit
otc synthroid
direct lenders immediate payment loans
tadalafil 40: http://tadalafilonline20.com/ tadalafil max dose
generic tadalafil generic tadalafil
tadalafil pills