कलर्स का लोकप्रिय धारावाहिक स्वरागिनी में स्वरा और रागिनी की ज़िंदगी अब एक नए मोड़ पर जाकर खड़ी हो गई। जहां स्वरा को एक बार फिर से अपनी बहन रागिनी और अपने परिवार के बीच किसी एक को चुनना पड़ेगा। वैसे तो पहले भी रागिनी ने स्वरा को कई बार बीच मझधार में लाकर खड़ा कर दिया था। यहां तक की उसने अपना पहला प्यार लक्ष्य को भी रागिनी की वजह से खो दिया था मगर इस बार की हालात थोड़ी अलग है। दरअसल इस बार रागिनी ने जिस मुसिबत को अपने सर में ले रखा है वो अपने लिए नही बल्कि अपने छोटे भाई की जान बचाने के लिए है।
लेकिन जिस परीणीता की मौत की वजह रागीणी अन्जानें में बन गई है उसके बारे में जल्द ही स्वरा को पता चल जाएगा। जिसके बाद स्वरा उलझ जाएगी रिश्तों की डोरी में। जहां एक तरफ उसे अपनी बहन की बर्बाद होती ज़िंदगी दिखाई देगी जिसे वो परीणीता की कातिल समझ बैठेगी, वहीं दूसरी तरफ उसे परीणीता की मां दिखाई देगी जिसने परिणीता का पता लगाने का जिम्मा स्वरा पर सौप दिया है। अब ऐसे में अगर वो रागिनी का सच खोल कर उसे जेल भेजे भी तो कैसे जो प्रेग्नेन्ट है और अगर वो उसका साथ दे भी तो किस भरोसे पर जिसे ये नहीं पता कि असल में रागिनी बेगुनाह है।