कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर से सरकार को आड़े हाथ लिया है. सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने ट्वीट किया कि “अपने सूट-बूट वाले दोस्तों का 8,75,000 करोड़ का कर्ज माफ करने वाली मोदी सरकार अन्नदाताओं की पूंजी साफ करने में लगी है”
कृषि आंदोलन के शुरू होने के बाद से ही कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी शुरू से ही सरकार पर कृषि कानूनों को वापस लेने का दबाव बना रहे है. इससे पहले कि ट्वीट में राहुल गांधी यह तक कह चुके हैं कि सरकार किसानों की इज्जत नहीं करना जानती और बातचीत करते करते बस किसानों को थकाना चाहती है. राहुल गांधी तो यहां तक दावा कर चुके हैं कि प्रधानमंत्री मोदी का कंट्रोल कुछ पूंजीपति लोगों के हाथ में है.
आपको बता दें राहुल गांधी के कृषि आंदोलन को बीच में छोड़कर इटली जाने को लेकर भी विवाद हो चुका है. जिसके कारण कांग्रेस को भी बड़ी किरकिरी का सामना करना पड़ा था
propecia canada