राहुल शर्मा (NEXT9NEWS)
कृषि आंदोलन की वजह से मोदी सरकार लगातार घिरती हुई नजर आ रही है, और आंदोलन लंबा चलने की वजह से किसान लगातार मोदी सरकार को घेर रहे है, ऐसे में राकेश टिकैत के बड़े भाई नरेश टिकैत ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा की उन्हे अब मोदी सरकार पर बिल्कुल भी भरोसा नही है, क्योंकी मोदी सरकार सिवाय किसानों को परेशान करने के अलावा और कोई काम नही करती है.
नरेश टिकैत ने कहा की किसान आंदोलन एक घंटें के अंदर खत्म हो जाएगा अगर राजनाथ सिंह किसानों से आकर बात करते है तो। रिपोर्टस के मुताबिक नरेश टिकैत ने कहा की राजनाथ सिंह बड़े ही सुलझे हुए मंत्री है और वो किसानों की बात जरुर सुनेंगें, हालाकीं इस पर राजनाथ सिंह की तरफ से तो कोई बयान सामने नही आया लेकिन इतना तो कहा जा सकता है की किसान आंदोलन जितना लंबा चलेगा मोदी सरकार के लिए मुश्किलें बढ़ती रहेंगी और आने वाले चुनावों में भी बीजेपी को झटका लगा सकता है, और वोट प्रतिशत के आकड़ों में गिरावट देखने को भी मिल सकती है।