बॉलीवड अभिनेता रणबीर कपूर और बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का साल की शुरुआत में ही ब्रेकअप हो गया था, लेकिन हाल ही में रणबीर ने ब्रेकअप को लेकर चुप्पी तोड़ी है और कई सारी बातों को खुलासा किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दिनों फिल्म ए दिल है मुश्किल और जग्गा जासूस को लेकर चर्चाओं में बने हुए रणबीर ने हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा था कि उन्होंने, कभी कहा ही नहीं कि उनका ब्रेकअप हुआ है वो कहते हैं कि उन्हें अपनी निजी जिंदगी बेहद प्यारी है। उन्होंने कैटरीना का नाम न लेते हुए कहा कि उन्होंने उनके साथ जो कुछ भी शेयर किया वो काफी अच्छा और प्यारा था।
वहीं जब रणबीर से इस बात को लेकर सवाल किया गया कि ब्रेकअप के बाद कैटरीना के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा तो बात का जवाब देते हुए रणबीर ने कहा कि उन्हें कैटरीना के साथ काम करना अच्छा लगता है। कैटरीना अपने काम के लिए हमेशा ही एक्साइटिड रहती हैं और उन्हें उम्मीद है कि वो भविष्य में भी एक-दूसरे के साथ काम करते रहेंगे। बता दें कि इससे पहले दीपिका पादुकोण के साथ भी ब्रेकअप की खबरों को लेकर रणबीर काफी चर्चाओं में रहे थे, हालांकि ब्रेकअप के बाद भी दोनों ने ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘तमाशा’ जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया।