करीना कपूर ने 21 फरवरी को सुबह 9 बजे ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में फिर से एक बेटे को जन्म दिया, जिसके बाद पूरा कपूर खानदान और पटौदी खानदान बहुत खुश है. वही आपको बता दे की करीना के स्वस्थ्य की जानकारी उनके पिता रणधीर कपूर ने दी. उन्होंने कहा था की करीना कपूर बिल्कुल स्वस्थ है और बच्चा भी बिल्कुल ठीक है.उस समय वो अपने नाती से मिलने जा रहे थे. आपको जानकारी दे दे की कुछ समय पहले ही रणधीर कपूर ने अपने भाई राजीव कपूर को खोया था, जिसके बाद उनके घर पर खुशियां आई है. उनकी बेटी ने फिर से बेटे को जन्म दिया है.
जब रणधीर कपूर से पूछा गया की उनका छोटा नाती कैसा दिखता है तो इसपर रणधीर कपूर ने बताया की उनका छोटा नाती ना तो करीना की तरह दिखता है ना तो सैफ की तरह दिखता है वो बिल्कुल अपने बड़े भाई तैमूर की तरह दिखता है. तैमूर का भी रिएक्शन रणधीर कपूर ने बताया उन्होंने कहा की वो अपने छोटे भाई से मिलने के लिए काफी उत्सुक है, और हम सब नए मेहमान के घर में आने से काफी खुश है. कपूर फॅमिली दूसरे बेटे के आने से बहुत ज्यादा खुश नजर आ रहे है .