इस वर्ष और 2021 की पहली वेब सीरीज रिलीज़ होने के साथ ही हंगामा शुरू हो गया है. यू तो पहले भी वेब सीरीजों को लेकर जमकर हंगामा होता आ रहा है लेकिन इस बार रिलीज़ हुई अमेज़न प्राइम की ‘तांडव’ वेब सीरीज में धार्मिक भावनाये आहत करने के साथ-साथ, देश विरोधी तत्वों को बढ़ावा देने का आरोप लग रहा है. वेब सीरीज के कई सीनों को बेहद आपत्तिजनक बताते हुए. कई लोग सोशल मीडिया पर इसे बैन करने की बात कह रहे है.
इस सीन की वजह से है इनता हंगामा
वेब सीरीज के एक सीन में भगवान शिव को स्टेज पर अतरंगी लाइट्स के साथ दिखाया है. सीन में स्टेज पर एक अन्य एक्टर भी मौजूद है जो भगवान शिव से भगवान श्री राम के फोलोवेर्स बढने को लेकर कटाक्ष करता है. इसके साथ ही इस सीन में गाली का भी प्रयोग किया जाता है. उसके बाद कॉलेज कैंपस में आज़ादी के नाराने लगाने जैसी बाते की गयी है.
आपको बता दे, तांडव सीरीज में मुख्य किरदार सैफ अली खान, सुनील ग्रोवर, डिंपल कपाडिया, मोहम्मद जीशान अयूब ने निभाया है.