सोनी टीवी का पॉपुलर रोमांटिक ड्रामा शो ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ दिन पे दिन लगातार लोगों को इम्प्रेस करता जा रहा है। इस सीरियल की शुरुआत से ही इसके लीड्स यानि देव और सोनाक्षी में चल रही एक क्यूट सी नोंक झोंक इन्हें एक दूसरे के करीब ले आई थी, लेकिन देव की माँ के इस रिश्ते से न खुश होने की वजह से, ये जोड़ा एक दूसरे से अलग हो गया।
इस सीरियल के हर एपिसोड में रोजाना एक नया ट्विस्ट देखने को मिल ही जाता है। जिस कारण जनता इस सीरियल को और भी पसंद करने लगी है। लेकिन इस जोड़ी और सीरियल के चर्चा सिर्फ अब इंडिया तक ही सीमित नहीं रह जाएगी बल्कि अब इसकी चर्चा बहुत जल्द इंडोनेशिया में भी होने वाली है, जी हाँ अब इंडोनेशिया में भी इस जोड़े की चमक दिखाई देगी। दरअसल वहां के एक antv चैनल पर इस शो को on air करने की पूरी तैयारी हो चुकी है। नाम होगा dev & sona
हम जानते हैं कि अब आप ये सोच रहे होंगे कि वहां के शहर में वो लोग भारतीय भाषा कैसे समझ पाएंगे, तो आपको बता दें कि, इस सीरियल को हिंदी से वहा की लोकल lanuage में dubbed किया जायेगा। जिससे वहां के दर्शक सीरियल के डायलॉग्स और इमोशन को समझ पाये।