सीरियल साथ निभाना साथिया में गोपी ने जिस भ्रम में आकर कृष्णा के साथ रहेजा हाउस में कदम रखा था। अब उसका भ्रम टूट चुका है। जिसने अपनी ही सौतन मान्सी पर भरोसा किया कृष्णा की बहन समझकर उसे अब ये यकीन हो गया है कि अब तक उसके साथ रहेजा हाउस में एन्ट्री के साथ जो भी कुछ हुआ वो उनकी रची रचाई साजिश का ही परिणाम था।
इस बात का अंदाज़ा भी गोपी को तब लगा जब कृष्णा और मान्सी ने उसे मेन्टल हॉस्पिटल ले जाकर ज़बरदस्ती इलेक्ट्रिक शॉक दे डाला।
जी हां इस सीरियल के सेट से ये खबर मिली है कि आने वाले एपिसोड में कृष्णा और मान्सी कोकिला को चकमा देकर, बड़ी ही चालाकी से गोपी को छुपाकर मेन्टल हॉस्पिटल लेकर आ जाएंगे और वहा वो उसे जैसे ही एक इलेक्ट्रिक देंगे। वैसे ही गोपी बेहोश हो जाएगी, हांलाकी मान्सी तोड़ डालगी बेहरमी की सारी हदे और उसे होश में लाने के लिए उसपर पानी फेक डालेगी।