सीरियल साथ निभाना साथिया के फैंस तो फिलहाल बहुत खुश होंगे। वेल खुश होना बनता भी है आप सबके चहेते मौहम्मद नाज़िम वापस आ चुके है, और चुलबुली राशि आने वाली है।
राशि की मौत के बाद आप सबके उदास हो गए है इस बात का अंदाज़ा आपके उन कमेंट्स को देख कर लगाया जा सकता है जो आप सभी ने तब किए थे, जब राशि का किरदार अदा कर रही एक्ट्रैस रुचा ने शो को विदा कहा था।
रुचा की शो से विदाई, और राशि की मौत, इन दोनों को ही दर्शको को एक ज़ोरदार झटका लगा, क्योंकि इन दोनों के ही बारें में कभी किसी ने नही सोचा था। रुचा को इतनी अच्छी पॉप्यूलेरिटी मिल रही थी इस सीरियल से , राशि के किरदार में वो इतना एंटरटेन कर रही थी दर्शको को, फिर अचानक उन्होनें सीरियल को क्यो छोड़ दिया।
वेल आपको बता दे कि रुचा का इसी सीरियल को छोड़ने के पीछे कारण थी उनकी शादी।
जी हाँ रुचा शादी करके सैटल होना चाह रही थी, इसलिए उन्होंने इस शो को विदा कहना ही ठीक समझा, लेकिन क्योंकि उनके सीरियल में वापस आने की चर्चा ज़ोरों पर है, तो एक सवाल जो बड़ा है, वो यह है कि अगर राशि सीरियल में वापस आएंगी तो परिधी का क्या होगा।
हमारा मतलब है कि जिगर और परिधी अब पति पत्नी है, अब अगर जिगर की पहली पत्नी जिससे वो करता था बेइंतहा प्यार, जो वापस आ जाएगी और उससे जिगर का सामना होगा, तो जिगर का क्या रिएक्शन होगा।