बी टाऊन में एक्टर सलमान खान और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की गुज़रे जमाने की स्टोरी से तो हर कोई वाकिफ है। फिल्म हम दिल दे चुके सनम, तो आपको याद ही होगी, क्योंकि इस फिल्म में दोनों की लव स्टोरी जगजाहिर हो गई थी। कहा जाता है कि आलम तो ये था कि सलमान के प्यार में पागल ऐश्वर्या ने एक वक्त उनके लिए अपना घर तक छोड़ दिया था। दरअसल ऐश्वर्या के घर वाले नहीं चाहते थे कि वो सलमान खान से कोई भी रिश्ता रखें। बस इसी बात का ऐश्वर्या को बुरा लगा और उन्होंने सलमान के लिए अपने घर वालों से भी नाता तोड़ दिया था। मगर कुछ ही समय बाद दोनों का रिश्ता टुट गया।
दोनों का रिलेशन इस कदर टूटा कि उसकी आवाज़ हर तरफ गूंजीं थी। हर कोई हैरान था कि आखिर ऐसा कैसे हो गया। बी टाऊन के लवबर्डस सलमान और ऐश्वर्या राय का रिश्ता आखिर कैसे टूट गया। खैर अब दोनों ही अपनी लाइफ में मस्त हैं और बिजी है। ऐश्वर्या जहां अभिषेक के साथ अपनी मैरिड लाइफ खुशी खुशी बिता रही है, तो वहीं सलमान भी अपनी फिल्मों में काफी बिजी हो गए है। हालांकि भले ही ऐश्वर्या ने शादी कर ली हो मगर आज तक सलमान ने शादी नहीं की है। खबरें तो ये भी आती रहती हैं, कि सलमान अब शादी करेंगे ही नहीं बताया तो यहां तक जाता है, कि सलमान अभी तक ऐश्वर्या को भुला नहीं पाए है।