बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इन दिनों अपनी महिला मित्र लूलिया वंतूर को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं, खबरों की मानें तो सलमान खान को एक बार फिर से लूलिया के साथ देखा गया है। हालांकि वो इससे पहले भी कई बार सलमान खान के साथ नजर आ चुकी हैं। अब इन सब बातों से तो यही जाहिर होता है, कि शायद लूलिया खुद भी सलमान को अकेला छोड़ना नहीं चाहती। यही कारण है कि वो हर जगह सलमान खान के पीछे-पीछे पहुंच जाती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लूलिया हाल ही में कबीर खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के सेट पर सलमान के साथ नजर आईं। सुनने में आया है, कि कुछ ही दिनों पहले दोनों को लेह के लिए रवाना होते हुए मुम्बई एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया था।
वैसे इस बार वो सिर्फ सलमान खान के लिए लेह नहीं गई बल्कि लूलिया खुद वहां शूटिंग करने के लिए गई हैं, और ‘ट्यूबलाइट’ से कोई लेना देना नहीं है। वो यहां अपनी एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। लूलिया ना सिर्फ लद्दाख की खूबसूरती की मजा ले रही हैं बल्कि शूटिंग भी कर रही हैं। सूत्रों की मानें तो लूलिया कैमरे में कैद करना चाहती हैं कि आखिर लेह में लोगों का रहन-सहन कैसा होता है। इस बात में कोई दो राय नहीं कि लूलिया यूलिया इन दिनों अपने करियर और ग्रोथ पर काफी ध्यान दे रही हैं, ताकि उन्हें एक अलग पहचान मिले वो चाहती हैं कि उन्हें सिर्फ सलमान की गर्लफ्रेंड के रूप में ना जाना जाए बल्कि उनकी पहचान उनके काम से की जाए।