बॉलीवुड के दबंग खान इन दिनों डायरेक्टर कबीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। इस फिल्म से जुड़ी खबरें लगातार मीडिया में छाई हुईं हैं। वहीं अब इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है, जिसे खुद सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जैसा कि आप जानते ही हैं कि पिछले दिनों फिल्म की शूटिंग लद्दाख में की जा रही थी और अब इस तस्वीर में भी लेह-लद्दाख का नजारा आपको नजर आ ही जाएगा। वैसे फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के इस लुक को देखकर तो यही लग रहा है कि फिल्म में सलमान शायद फौजी का किरदार अदा कर रहे हैं।
ये महज कयास है हम पक्के तौर पर ये नहीं कह सकते कि वो फिल्म में किस किरदार में है क्योंकि इस बात को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है। दरअसल तस्वीर में बंदूक टांगें एक फौजी को अपने साथियों के साथ जाते हुए दिखाया गया है, जो कि संभवत: सलमान खान ही है वैसे ये खबर तो हम आपको अपनी पिछली एक रिपोर्ट में दे ही चुके हैं कि फिल्म में सलमान के साथ चीनी एक्ट्रेस झू-झू नजर आएंगी। बता दें कि झूझू अंतर्राष्ट्रीय जगत का जाना माना चेहरा है औऱ उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर सलमान खान के साथ वाली तस्वीर अपने फैंस का साथ साझा करते हुए फिल्म में होने की जानकारी दी थी।