नई दिल्ली: पूर्व विदेश राज्य मंत्री ई अहमद के निधन के बाद संसद की कार्रवाई शुरू हो गई, इसी के साथ ई अहमद को मौन व्रत रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसी के साथ लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया और वित्त मंत्री अरुण जेटली हंगामे के बीच अपना भाषण शुरू कर दिया हैं।
इसे भी पढ़े : सांसद ई अहमद का हुआ निधन, लोकसभा में दी गई श्रद्धांजलि
संसद में हंगामा मचता हुआ कांग्रेस ने कहा, कल भी बजट पेश हो सकता हैं। इसी के साथ बजट पेश करते हुए अरुण जेटली ने कहा, सरकार ने मंहगाई पर काबू पाया हैं और 2017 में विकास की रफ्तार तेज होगी। विश्व की मंदी में भारत एक उभरते हुए सितारे की तरह हैं। अरुण जेटली ने कहा कि धीमी पड़ती अर्थव्यवस्था पटरी पर आएगी।
इसे भी पढ़े : वित्त मंत्री ने पेश किया आर्थिक सर्वे, विकास दर का 6.75-7.50% रहने का अनुमान
अरुण जेटली ने कहा कि नोटबंदी से दूरगामी असर होंगे। रेल बजट को आम बजट में शामिल करना ऐतिहासिक, रेलवे को अधिक-से-अधिक सुविधा मुहौया कराए जाएंगे। गांवों के विकास पर ज्यादा खर्च पर बजट का फोकस है और गांवों में आर्थिक सुधार का प्रयास हो रहा हैं।
Next9News