नईदिल्ली: दिल्ली राज्य के उपराज्यपाल जंग नें तीन सचिवों का तबादला कर दिया हैं। बता दे कि कुछ समय पहले हाईकोर्ट के फैसले के मुताबिक दिल्ली राज्य का राजा नजीब जंग को बताया गया था। हाईकोर्ट के इस फैसले का असर हाल के दिनों में दिखता नजर आ रहा हैं।
उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव और पीडब्लूडी सचिव का तबादला कर दिया हैं। इनके स्थान पर आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति की हैं। बता दे कि दिल्ली के नए हेल्थ सेक्रेटरी चंद्राकर भारती और पीडब्लयूडी सेक्रेटरी अश्वनी कुमार होगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी दिल्ली को बर्बाद करना चाहते हैं। केजरीवाल नें कहा कि, ‘मनीष एलजी के पैरों में पड़े कि मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल बनाने वाले सचिवों को 31 मार्च तक ना हटाएं मगर वो नहीं माने।’
Modiji is hell bent on destroying Delhi thro LG. https://t.co/bZqkep2tRV
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 30, 2016
Nest9news