नईदिल्ली: शीना बोरा मर्डर केस सुलझने का नाम नहीं ले रहा। अभी तक की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री में एक और बात सामने आई हैं। जिससे यह जानकारी मिली हैं कि बेटी की हत्या के बाद की रिकॉर्डिग पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी नें छुपाने की कोशिश की।
बता दे कि हत्या के बाद की रिकॉर्डिंग पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल नें की थी। मिली जानकारी के अनुसार शीना बोरा की हत्या के बाद जानकारी छुपाकर बेटे राहुल को गुमराह करनें की कोशिश की जा रही थी।
सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि बातचीत की रिकॉर्डिग के 20 में से 7 रिकॉर्डिंग सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किए जाएगां। गौरतलब हैं कि 24 अप्रैल 2012 से शीना बोरा लापता थी। जिसके बाद मुम्बई पुलिस नें इंद्राणी मुखर्जी को बेटी शीना के हत्या के जुर्म पर 25 अगस्त 2015 को गिरफ्तार कर लिया था।
शीना बोरा मर्डर मिस्ट्री में अब तक कई चौकानें वाले खुलासे हुए हैं। जिसके बाद मुम्बई पुलिस नें संजीव खन्ना, ड्राइवर श्याम और पीजर मुखर्जी को गिरफ्तार किया हैं। बता दे कि संजीव खन्ना इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व पति हैं।
Next9News