ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाला सीरियल कुमकुम भाग्य के फैन्स को अब बहुत जल्द एक बड़ा झटका लगने वाला है, जी हां सही सुना आपने। दरअसल खबर है कि एक फेमस एक्टर सीरियल को अलविदा कहने वाला है। ये कोई और नहीं बल्कि अभि यानि की शब्बीर के कजन भाई का रोल पले करने वाले अंकित मोहन हैं। इस बात की जानकारी खुद अंकित ने शो मेर्कस को दी है। फिलहाल वो नोटिस पीरिएड के अंदर काम कर रहे हैं जो 15 अगस्त को खत्म होने वाला है। जब अंकित से इस बारे में पूछा गया कि क्या वो सच में इस सीरियल को अलविदा कह रहे हैं तो इस बात का जवाब देते हुए अंकित ने कहा कि हां सच में, मैंने शो को अलविदा कहने का फैसला किया है।
वैसे तो मेरा किरदार इस सीरियल में काफी अच्छा है, जिसे लोग पसंद भी कर रहे हैं, इसी लिये मेरे लिए इस सीरियल को छोड़ना काफी टफ है मगर मैं इतना बता सकता हूं कि मेरा साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से मैं ये कदम उठाने जा रहा हूं। साथ ही वो कहते हैं कि मैं फिलहाल अपने नए शो में काम करने के बारे में नहीं बता सकता क्योंकि अभी ये सब बताने का सही समय नहीं है। जब सही समय आएगा, तो मैं सब कुछ बता दुंगा।