सीरियल कुमकुम भाग्य के कल के एपिसोड में अपनी मांग के सिंदूर के लिए एक पत्नी को लड़ते हुए दिखाया गया। बीते एपिसोड की शुरुआत हुई प्रज्ञा और डॉक्टर से। प्रज्ञा डॉक्टर को कहती है कि कुछ भी करके उसके सुहाग को बचा लें, जिसके जवाब में डाक्टर उसे कहते हैं कि अभि की सांस नहीं चल रही और उसकी मौत हो चुकी है। इसके बाद प्रज्ञा रोते हुए बार-बार अभि से यही कहती है कि उठो और उस वादे को पूरा करो जो तुमने मेरे से किया था, रोती है प्रज्ञा, गिड़गिड़ाती है।
वहीं नर्स को जब अभि की हार्टबीट सुनाई देती है तो वो दौड़ी-दौड़ी जाती है डॉक्टर के पास और उन्हें बताती है, कि अभि ज़िंदा है, जिसके बाद डॉक्टर अभि को ओटी विभाग में शिफ्ट कर देते हैं। साथ ही प्रज्ञा को कहते हैं कि ये सिर्फ तुम्हारा प्यार और विश्वास था, जिसने तुम्हारे पति की जान बचाई है। वहीं दूसरी तरफ दिखाया गया है कि पूरब और दादी के साथ पूरा परिवार हॉस्पिटल वहां पहुंच जाता है। वेल प्रज्ञा को तो नहीं पता इस एक्सीडेंट की सच्चाई, लेकिन आप और हम तो जानते ही हैं, अब क्या होगा जब से ये पता चलेगा तो, देखना वाकई दिलचस्प होगा।