सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है, में आखिरकार एक लंबे के बाद पूरा परिवार एक हो गया है। अब आप सोच रहे होंगे कि पूरा परिवार तो पहले से ही एक था, तो आपको बता दें कि अक्षरा और नायरा के बीच थी, एक दीवार, अक्षरा की कई बार कोशिश की नायरा का विश्वास जीतने की लेकिन वो हर बार इसमें नाकामयाब हुई, अपनी मां के आसूं, मां का प्यार सब लगता रहा नायरा को ड्रामा लेकिन अब ये दोनों एक हो गए। नायरा को आखिरकार इस बात का एहसास हो गया है, कि अक्षरा उसे बेहद प्यार करती है, फिर अपने उस बर्ताव के लिए जो उसने अपनी मां के साथ किया है, वो माफी मांगती है और हो जाती है, मां बेटी के रिश्ते की नई शुरुआत।
लेकिन ये है टीवीपुर की दुनिया खुशी के चार आंसू बहने के बाद गम की बाढ़ आना यहां पर तय है, तो अब एक नया ट्रैक शुरु होने वाला है जिसमें आप सीरियल की लीड उर्फ आप सबकी चहेती अक्षरा को असमंजस में फंसा हुआ देखेंगे। जैसा कि आप सब जानते ही हैं एक मां अपने सभी बच्चो को करती है, बराबर प्यार लेकिन अब अगर उसे अपने बच्चो में से किसी एक को चुनना पड़े तो उस मां पर परेशानियो का पहाड़ टूटना तो तय ही है। आगे आप देखेंगे कि मां बेटी के इस मिलन से जहां एक तरफ पूरे परिवार में खुशी छा जाएगी तो वहीं दूसरी तरफ गायू इससे नाराज़ हो जाएगी।