सीरियल ये है मोहब्बतें पिछले चार हफ्तों से पहले पायदान की अपनी पॉज़िशन से खिसककर दूसरे स्थान पर आ गया है, और यही शो मेकर्स के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए शो मेकर्स ने सीरियल की लीड इशिता और उसकी शातिर सौतन के बीच शुरु कर दिया है शह और मात का एक खेल जिसे शुरु होता हुआ देखेंगे आप सीरियल के आने वाले एपिसोड में।
यूं तो शुरुआत से ही शगुन, इशिता के सामने से उस पर वार करती थी, उसे खुला चैलेंज देती थी कि वो उससे उसकी बेटी रुही को दूर ले जाएगी लेकिन इस बार कुछ अलग हुआ, इस बार शगुन ने इशिता की पीठ पर वार किया है, रमन की लंका में रहकर उसकी लंका ढाने का जाल बुना है। इशिता का किडनैप करवाया और किसी को कानों कान खबर तक नहीं होने दी, लेकिन अब शगुन अपने मुंह से अपनी सच्चाई कुबुलेगी। अपने मुंह से उसे बताएगी कि उसने ही उसका किडनैप करवाया है।
वेल इशिता माना की शगुन आपकी सहेली बन गई थी, लेकिन आप ये कैसे भूल गईं कि सौतन अगर सहेली बने तो ज्यादा सावधानी बर्तनी चाहिए।