नयी दिल्ली। आशिक बनाया आपने’ फेम एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने 10 साल पुराने यौन उत्पीड़न के मामले में दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर पर पिछले हफ्ते कई आरोप लगाए। तनुश्री दत्ता का आरोप है कि साल 2008 में आई फिल्म ‘होर्न ओके प्लीज’ के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी। इन आरोपों को लेकर जहां तनुश्री दत्ता के साथ कई सेलेब्स समर्थन में खड़े हो रहे हैं। इसी बीच अभिनेता शक्ति कपूर ने तनुश्री दत्ता के आरोपों पर चुटकी लेते हुए कहा कि दस साल पहले जब यह घटना हुई उस समय वह बच्चे थे।
विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए शक्ति कपूर ने संवाददाताओं से कहा, “मैं कल अमेरिका से आया हूं तो मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं है। अगर मैं कुछ कहूं तो यह गलत होगा। आप मुझे बताओ कि क्या हुआ.” जब एक पत्रकार ने उन्हें इस मामले के बारे में बताया तो अभिनेता ने कहा, “मुझे नहीं पता दस साल पहले क्या हुआ, उस समय मैं बच्चा था।”
Next9news