सीरियल शक्ति अस्तित्व के एहसास की, में सौम्या के मां बनने को लेकर शो की कहानी को तमाम तरह के टर्निंग प्वाइंट दिए जा रहे है। सौम्या पर मां बनने का दबाव डाला जा रहा है। प्रीतो और हरक सिंह वारिस को लेकर सौम्या पर दबाव बनाने की कशिश कर रहे है। जब ये बात सौम्या की मां निम्मी को पता चल जाती है तो प्रीतो और निम्मी के बीच होती है जमकर बहस।
अब हरमन के पिता बनने को लेकर प्रीतो और हरक सिंह बहुत परेशान है, दोनों ये सोच रहे है कि जब दोनों की शादी हो गई है तो बेबी होने में इतनी देर क्यों। साथ ही प्रीतो ये भी सोचती है कि आखिर हरमन सौम्या को लेकर कुछ तो छुपा रहा है तभी तो वो इतना बवाल होने के बाद भी सौम्या से कुछ नही कह रहा है,और हमे कुछ बता भी नहीं रहा है।
एपिसोड में आपको दिखाया जाएगा प्रीतो और हरक सिंह दिमाग लगा रहे है कि आखिर कब तक हम इत बात का इंतजार करते रहेगे। हरक और प्रीतो इस बात को समझ नही पा रहे है कि आखिर हमारा वंश कैसे आगे बढ़ेगा।
प्रीतो ये सोच सोचककर परेशान हो रही है कि मेरा एक बेटा है तो कैसे मैं अपने परिवार को बर्बाद होता हुआ देख लूं। प्रीतो वारिस को लेकर इतना परेशान है कि उसका खाना पीना भी छूट जाता है।
सौम्या और हरमन के उलझे रिलेशन को लेकर प्रीतो इतना सोचेगी कि उसे पड़ जाएगा दिल का दौरा और उसे भर्ती कराया जाएगा अस्पताल में। जहां डॉक्टर कहेंगे कि प्रीतो की हालत नाजुक है और उसकी मौत हो सकती है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि शो में प्रीतो की मौत होती है या फिर आता है कुछ लेकर नया ट्विस्ट।