सीरियल शक्ति अस्तित्व के एहसास की में इन दिनों चल रहा है हाई वोल्टेज ड्रामा और अब इस हाई वोल्टेज ड्रामे के साथ होने वाले हैं हरमन और सौम्या एक दुसरे से जुदा आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि हरमन और सौम्या को एक दुसरे से अलग करने के लिए प्रीतो पार कर देगी सारी हदें।
जिसके लिए वो टारगेट करेगी सौम्या के परिवार पर सौम्या को डरान के लिए प्रीतो करवा देगी नानी का एक्सीडेंट लेकिन तभी सुरभि वहाँ टाइम से आकर उन्हें बचा लेगी वहीं प्रीतो देगी धमकी सौम्या को हरमन से हमेशा के लिए खुद से दुर करने की हरमन के दिल में अपने लिए खूब सारी नफरत पैदा करने का सौम्या पर दबाव बनायेगी प्रीतो वेल आने वाले एपिसोड में देखना ये होगा कि क्या प्रीतो अपने इन इरादों में कामयाब हो पायेगी।
क्या उसकी इन साजिशों के चलते अलग हो जायेंगे हरमन और सौम्या या फिर हरमन को पता चल जायेगा अपनी माँ के इन गलत इरादों का ये जानने के लिए करना होगा इंतजार आने वाले एपिसोड का।