कलर्स चैनल के लोकप्रिय सीरियल शक्ति अस्तित्व के एहसास की में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। भोली-भाली बेचारी सी सौम्या इन दिनों काफी परेशान चल रही है, यूं तो ससुराल में उसके ससुर के अलावा कोई उससे ज्यादा प्यार नहीं करता और वो काफी परेशान रहती है।
और हरमन का व्यवहार तो उसके प्रति आए दिन बद से बदतर होता जा रहा है, वो सौम्या के हाथ से खाना नहीं खाता है और कल के एपिसोड में भी उसने सौम्या पर काफी गुस्सा किया, कुलमिलाकर कहा जाए तो इन दोनों के बीच की नाराजगी आसानी से नहीं खत्म होने वाली, दरअसल सौम्या को ये बिल्कुल भी रास नही आ रहा जिस तरह से हरमन आए दिन उसे डांटता रहता है इसी के चलते अब उसे कभी हरमन के सामने न आने का मन बनाया है। आप खुद ही सोचिए कि भई आखिर वो करती क्या ससुराल में ज्यादार लोग उसे वैसे ही पसंद नहीं करते ऐसे में जब हरमन भी उससे मुंह मोड लेगा तो उसके दिल पर क्या बीत रह होगी इस बात का अंदाजा आप बखुबी लगा सकते हैं।
बस इन्ही सब कारणों की वजह से उसने से फैसला लिया है कि अब वो हरमन से दूरी बना लेगी और उसकी नजरों के सामने आन से बचेगी, खैर देखते हैं कि सौम्या के इस बदले बर्ताव पर हरमन क्या रिएक्शन देगा ये देखने वाली होगी, बाकी आने वाले एपिसोड में आगे क्या नया होगा इसका पता तो वक्त आने पर चलेगा। वैल हम सीरियल से जुड़े बाकी अपडेट भी आपको देते ही रहेंगे।