सोनी टीवी के सीरियल बेहद मे आप सभी को आज कल माया, अर्जुन और सान्झ की बीच में काफी ज्यादा बड़ा प्यार का झोल देखने को मिल रहा होगा।
जैसे की इस शो के कल के एपिसोड़ की बात करे तो आपने ये देखा ही होगा की अर्जुन फस गया था काफी मुश्किल में, जहॉ उसके पास माया का पहुंच पाना भी काफी मुश्किल था, और जिसके कारण अर्जुन की जान को हुआ खतरा तो उसकी माया ने लगा दि अच्छी वाली वाट।
और फिर खुद ही ढुढने लगी वो अपने अर्जुन को, उसने बड़ाई अपनी boat की speed माया इतना hyper हो चुकी थी। उसको ना किसी और का होश था और ना किसी और का। पर आज इस शो के आज के एपिसोड़ की बात करे तो, आज आपको जो देखने को मिलने वाला हैं, उसकी जानकारी हम देंगे आपको अपनी इस रिपॉट मे।
आप देखेंगे की माया अर्जुन की ढुंढते ढुंढते आखिर वहॉ पहुँच ही जाऐगी, जहॉ अर्जुन उसके इंतेज़ार मे बेठा हैं। माया की आंखो के सामने होगा अर्जुन, और अर्जुन को देखते ही माया हो जाऐंगी काफी खुश।
और लगा लेगी उसे अपने गले लेकिन कहानी मे twist तो तब आऐगा जब वहॉ आ पहुँचेगी सान्झ क्योकि सान्झ अपने अर्जुन की फिक्र मे खुद भी पहुँच गई हैं Mauritius और यहॉ इन तीनो के बीच कुछ ऐसा होगा जहॉ बदल जाऐगी इस शो की पूरी कहानी । खैर देखते हैं कि इस शो के आने वाले एपिसोड़ मे आप सभी को और कितनी ड्रामे देखने को मिलेंगे।