नई दिल्ली: अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विवाद एक-दूसरे का साथ नही छोड़ते। अभी हाल ही में अभी हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वह कार के अंदर भाषण देने से पहले अभ्यास करते दिख रहे हैं। बात ऐसी है कि बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस को पहली बार संबोधित कर रहे थे, लेकिन इससे पहले ट्रंप रास्ते में अपनी कार में स्पीच याद करते हुए दिखे। और फिर क्या था फिर से सुर्खियों में आ गए। बात कुछ ऐसी है कि ट्रंप को U.S कांग्रेस में मुस्लिम बहुल देशों पर बैन, आईएस को खत्म करना आदि बातों पर बोलना था। जिस कारण ट्रंप आखिरी पलों तक कार के अंदर अभ्यास कर रहें थे।
डोनाल्ड ट्रंप के इस वाक्य पर कुछ लोग उनकी प्रशंसा कर रहें तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उनके इस वाक्य पर उनका मजाक भी उड़ा रहें हैं।गौरतलब है कि कार में बैठे कर प्रैक्टिस के बाद यूएस कांग्रेस में संबोधन में ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा केयर को खत्म कर के एक नई योजना लागू करने की बात कही और केवल अमेरिको नौकरी देने कि बात भी दोहराई।
Next9news