सोनी चैनल पर प्रसारित हो रहे सीरियल, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, में दर्शक जिस बात का इंतजार कर रहे थे, फाइनली वो अब पूरा होने जा रहा है। सेट से मिली जानकारी के अनुसार शो मेकर्स ने शो में दोनों की लाइफ का एक नया टर्निंग प्वाइंट देने के बारे मे सोचा है। रिपोर्टस की मानें तो देव और सोनाक्षी अपने रिलेशनशिप को आगे बढ़ा सकते हैं। शो के आने वाले एपिसोड्स में आप देखगें की सोनाक्षी के घर वाले आखिर फैसला ले ही लेते हैं कि वो सोनाक्षी की सगाई देव से करेंगे। आने वाले एपिसोडस में आप देखगें कि बोस फैमिली दीक्षित फैमिला के पास जाएगी।
वहां देव और सोनाक्षी के रिश्ते की बात रखेंगे। बोस फैमिली देव की मां यानी ईश्वरी से भी बात करेगें कि वो देव और सोनाक्षी की शादी पर अपनी सहमति दे दें। बताते चलें कि ये शो टेलीकास्ट होते-होते 6 महीने हो गए हैं। शो का कॉंसेप्ट दर्शकों को खासा पंसद कर रहे है। जैसा कि शो की थीम है, कि देव अपनी मां और तीन बहनों के साथ रहता है। जब देव 8 साल का था, तभी उसने अपने पिता को खो दिया था। इसके बाद देव ही अपनी फैमिली को संभाल रहा है। अपनी फैमिली की उलझनों को सुलझाने में लगा देव की जिदगी उस वक्त यू टर्न लेती है, जब उसकी लाइफ में सोनाक्षी की एंट्री होती है। फिर इसके बाद शो में दोनों को लेकर कई तरह के टर्निंग प्वाइट्स आते हैं। बहरहाल अब फाइनली देव और सोनाक्षी की शादी का ट्विसट् शो मेकर्स सीरियल में लेकर आ रहे है।