देश में कोरोन वैक्सीन मंजूरी के बाद, अब वैक्सीन को आम जनता तक पहुचने के लिए देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानियों सहित कुल 116 जिलो की 259 जगहों पर वैक्सीन के ड्राई रन की शुरुआत हो चुकी है. यह ड्राई रन कुछ इस प्रकार किया जा रहा है जैसे वैक्सीन आने पर टिकाकरण अभियान प्लान किया जाता है. इसमें वैक्सीन नहीं दी जाएगी केवल लोगो का डाटा लिया जायेगा. उसे cowin एप्प पर अपलोड किया जायेगा. इस ड्राई रन में मुख्यतः माइक्रो प्लानिंग, सेशन साइट मैनेजमेंट और ऑनलाइन डेटा सिक्योर करने पर फोकस किया जायेगा.
वही केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने GTB अस्पताल पहुचकर ड्राई रन का जायजा लिया और कहा कि दिल्ली में ही नहीं, पूरे देश में फ्री लगेगा टीका .आपको बता दे, कल केंद्र सरकार ने ऑक्सफ़ोर्ड और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया द्वारा बनायीं जा रही कोविशील्ड को अधिकारिक रूप से मंजूरी दे दी है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया के मुताबिक अब तक इसके 5 करोड़ से अधिक डोज़ तैयार किये जा चुके है. ऑक्सफ़ोर्ड और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया की इस वैक्सीन का निर्माण भारत में ही पुणे में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया में ही किया जायेगा. इस वैक्सीन को सामान्य तापमान पर स्टोर भी किया जा सकता है.