नयी दिल्ली। हाल ही में सनी लियोनी मुंबई के एक मॉल में क्लॉदिंग ब्रांड के स्टोर लॉन्च पर पहुंची थीं। लेकिन इस दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें एक घंटे तक स्टोर में ही बंद रहना पड़ा। दरअसल, जैसे ही मॉल के अंदर मौजूद लोगों को सनी के स्टोर में पहुंचने की खबर मिली तो वे उन्हें देखने के लिए वहां पहुंचने लगे। देखते ही देखते स्टोर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। सनी ने शो-रूम की लॉन्चिंग तो कर दी, लेकिन बाहर बेकाबू भीड़ की वजह से उनका वहां से निकलना मुश्किल हो गया। स्टोर मालिक ने जल्दबाजी में की गलती, भुगतना सनी को पड़ा…
जब स्टोर मालिक और डिजाइनर रियाज गांजी ने देखा कि सनी का स्टोर से निकलना मुश्किल है तो उन्होंने उसका शटर अंदर की ओर से बंद कर दिया। ताकि लोगों को लगे कि स्टोर बंद है और सनी वहां से जा चुकी हैं। लेकिन शटर गिराते वक्त वे उसके सेफ्टी फीचर पर ध्यान नहीं दे सके। इसके चलते वह पूरी तरह से लॉक हो गया और करीब एक घंटे तक सनी स्टोर में ही लॉक रहीं। उनके साथ हसबैंड डेनियल वेबर भी थे।
विनय गोयल की रिपोर्ट
Next9news