दो बहनों की ज़िंदगी पर आधारित सीरियल स्वरागिनी में सीरियल की लीड स्वरा और रागिनी की ज़िंदगी में इन दिनों एक नई मुसीबत आकर खड़ी हो गई है। यानी की रागिनी का विलेन रूप स्वरा की उलझन का कारण तो बन गया है, जिसे लेकर दोनों ही बहनें आपस में ही परेशान हैं और खुद ही अपनी मुश्किलें कम करने पर लड़ पड़ी हैं। बीते दिनों हमने आपको ये जानकारी दी थी कि रागिनी बहुत जल्द एक बार फिर से सीरियल की विलेन के रूप में नज़र आने वाली है लेकिन इसी के साथ हमने आपको ये भी बताया था, कि भले ही रागिनी विलेन का रोल अदा करेगी, लेकिन उसका ये रूप सिर्फ महेश्वरी हाउस के लिए होगा, वो सिर्फ और सिर्फ एक दिखावा होगा।
हालांकि ये जानने का इतंज़ार तो आप सबको होगा कि आखिर किसकी वजह से वो इतना मजबूर है, कि वो ना चाहते हुए भी वो, सब कर रही है जैसा उसे करवाया जा रहा है। खैर अब आपका ये इंतज़ार खत्म हो चुका है और इसी के साथ इस राज़ से भी पर्दा उठ चुका है, किसने किया है रागिनी को मजबूर महेश्वरी हाउस के खिलाफ जाने के लिये। दरअसल एक वीडियो में इस बात का खुलासा हुआ है कि, असल में वो रागिनी का छोटा भाई यानी समेष्ठा और शेखर का बच्चा है, जिसे कुछ लोगो ने किडनेप कर रखा है और वो उस बच्चे का इस्तेमाल कर के रागिनी को अपना मोहरा बना रहे है।